इस्लामाबाद:
पीओके पर जबरन कब्जा करने वाले पाकिस्तान के नए नवेले विदेश मंत्री और नवाज शरीफ के समधी इशाक डार ने एक तरह से कश्मीर के सच को स्वीकार कर लिया है। लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इशाक डार ने भारत, ईरान और अफगानिस्तान को पड़ोसी देश बताया और चीन को ‘एक तरह से’ पड़ोसी करार दिया। इसी सम्मेलन के दौरान इशाक डार ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को फिर से बहाल करने पर जोर दिया था। इशाक डार के इस चीन को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान में जमकर बहस छिड़ गई और विदेश मंत्री की जमकर किरकिरी हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान चीन को अपना सबसे करीबी पड़ोसी दोस्त मानता है लेकिन दोनों देशों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जोड़ता है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। पीओके पर अगर भारत का कब्जा होता तो चीन पाकिस्तान का सीमा से सटा हुआ ‘पड़ोसी’ देश नहीं होता।
इशाक डार के इस बयान पर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है। पाकिस्तानी विश्लेषक वित्त मंत्री रह चुके इशाक डार की विदेश मंत्री के रूप में कूटनीतिक समझ पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तानी विश्लेषक मोशर्रफ जैदी ने द न्यूज में लिखे अपने लेख में कहा कि पीएम मोदी ने जब से भारत से की कमान संभाली है, तब से वह अपने देश को एक लक्ष्य की ओर ले जा रहे हैं। पीएम मोदी दुनिया में भारत को कैसा बनाना चाहते हैं, इसको लेकर उनका स्पष्ट विजन है जो अनुशासन पर आधारित है। भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों में पूरी तरह से बदलाव लाना चाहते हैं।
‘मोदी ने बदल दी भारत की तस्वीर’
जैदी ने कहा कि भारतीय राजनयिक और नेता भारत को लेकर व्यापक तस्वीर बना रहे हैं। पीएम मोदी की पाकिस्तान को लेकर नीति स्पष्ट है। पाकिस्तान को वह बहुत छोटा दिखाना चाहते हैं और उस पर कोई ध्यान नहीं देना चाहते हैं। इस तरह से पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जिनका भारत के रणनीतिकार वर्षों से इंतजार कर रहे थे। पाकिस्तानी विश्लेषक ने कहा कि भारत ने दुनिया को इस तथ्य से सहमत करा लिया है कि उसके आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है। भारत ने इन दिनों में शानदार विकास दर हासिल की है और करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
पाकिस्तानी विश्लेषक जैदी ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी के कार्यकाल में मिडिल पावर से ग्लोबल पावर बनने की दिशा में सही कदम उठाया है जो गलत नहीं कर सकता है। भारत क्वॉड का सदस्य देश है और आक्रामक रुख अपनाए हुए है फिर चाहे वह दुश्मन चीन ही क्यों नहीं हो। उन्होंने कहा कि एक तरह से अब भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है और पाकिस्तान के मुंह नहीं लगना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में भी पीएम मोदी की पार्टी पूरी तरह से तैयार है और मिशन को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ती है।
‘भारत से व्यापार शुरू कर मालामाल हो सकता है पाक’
जैदी ने कहा कि भारत एक बड़ा उपभोक्ता बाजार है और व्यापार शुरू होने से लाहौर, सियालकोट, कराची के व्यापारी जमकर लाभ उठा सकते हैं। यही नहीं भारत के सिख पाकिस्तान के अंदर ननकाना साहब के आसपास बड़े पैमाने पर निवेश कर सकते हैं। मुशर्रफ के राज में इस पर काफी चर्चा भी हुई थी। उन्होंने सवाल किया कि इशाक डार ने कहीं जानबूझकर तो चीन को ‘एक तरह से’ पड़ोसी करार दिया। कहीं वह भारत को इसके जरिए पीओके डील पर कोई संकेत तो नहीं देना चाहते हैं।