नोएडा:
होली के दिन नोएडा से आग लगने की खबर आ रही है. नोएडा सिटी सेंटर के पास हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में आग लग गई. फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि शाम 6 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग काफी बड़ी है. फायर टेंडर की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि 3 से 4 घंटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने आग का वीडियो शेयर किया. लोगों ने दावा किया कि गंदगी की सफाई के लिए वहां मौजूद कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी, जो पूरे डंपिंग यार्ड तक फैल गई. यूजर्स ने इसको लेकर कूड़े उठाने वाली एजेंसियों की भी आलोचना की, जो कथित रूप से कचड़े को साफ करने के लिए आग लगाया करते हैं.
दिल्ली में भी लगी भीषण आग
होली के दिन राजधानी दिल्ली में भी आग की घटना सामने आई है. दिल्ली के बुद्धपुर अलीपुर इलाके में एक तेल गोदाम में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. समय रहते इमारत के अंदर मौजूद लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे. आशंका है कि यहां आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग सुबह 6:15 बजे लगी थी, जिसके बाद 34 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था. हालांकि, जब तक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचती और आग बुझाने की कोशिश करती, आग तेल गोदाम में भीतर तक फैल गई थी. आग इतनी भीषण थी कि पास की इमारत तक में आग जा पहुंची.