नई दिल्ली,
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते साल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेस सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ कोर्ट में सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस डाला था. एक साल बाद इसपर वर्डिक्ट आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर, असित के खिलाफ केस जीत चुकी हैं.
जेनिफर ने बताई सच्चाई
हाल ही में जेनिफर ने केस जीतने पर कहा- केस पर फैसला आए 40 दिन बीत चुके हैं. मुझे अबतक प्रोडक्शन हाउस वालों ने पैसा नहीं दिया है. मैंने इतने महीनों मेहनत की, सीरियल में काम किया, लेकिन मेरी मेहनत का पैसा अबतक मेरे हाथ नहीं आया है. पहली बात तो ये मेरी मेहनत की कमाई है जो मैं डिजर्व करती हूं. मैंने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन एक साल बाद भी मुझे मेरा पैसा नहीं मिला है. अबतक कोई इंसाफ नहीं मिला है.
“तीनों में से किसी को भी अबतक कोई सजा नहीं दी गई है. मैंने तीनों के खिलाफ केस किया था, पर सोहेल और जतिन, दोनों ही वर्डिक्ट में शामिल नहीं थे. मैं खुश नहीं हूं. ये पैसा मेरा है और लोकल कमिटी ने ऑर्डर दिए हैं, मैं पैसा लेना डिजर्व करती हूं. उन्होंने ये साबित कर दिया कि असित कुमार मोदी सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में दोषी हैं. जो कि मैं शुरू से ही जानती थी, इसमें कुछ नया नहीं है. पर तीनों ही खुलेआम घूम रहे हैं.”
“पिछले एक साल में मैं जिस तरह के ट्रॉमा से गुजरी हूं, उसका क्या. तीनों ही लोग आराम से बाहर हैं, लोगों को इनोसेंट बता रहे हैं. पोज कर रहे हैं. पर केस पर जो फैसला आया है, उसने ये जरूर साबित कर दिया है कि मैं झूठ नहीं बोल रही थी और न ही किसी तरह की स्टोरी मैंने कुक की थी. न ही मैं कोई वुमन कार्ड खेल रही थी. जो भी मैंने कहा था वो सच कहा था. मैंने कोई चीप पब्लिसिटी नहीं की है. शुरुआत में कई लोगों ने मुझे ही दोषी ठहराया और जज किया. मैं बस उस समय फैक्ट्स बता रही थी. जो कि आज सच निकले. मुझे बस एक बात की खुशी है कि जो सेक्शुअल हैरेसमेंट केस मैंने डाला था, वो रिकग्नाइज हुआ है. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई सही से इंसाफ मिला है.”
बता दें कि जेनिफर ने ही नहीं, बल्कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बाकी की कास्ट में भी कई लोग सामने आए थे, जिन्होंने असित के खिलाफ चीजें कही थीं. उस समय जेनिफर ज्यादा सुर्खियों में आई थीं. यहां तक कि शैलेश लोढ़ा ने भी कहा था कि उनका पैसा प्रोडक्शन हाउस ने नहीं दिया है. इसके लिए उन्होंने केस फाइल किया था, जिसमें एक्टर की जीत हुई थी.