भोपाल ,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आत्महत्या का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. यहां एक फाइव-स्टार होटल के मालिक की घर के बाथरूम में गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है. होटल मालिक का नाम नादिर रशीद है जो 72 साल के थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. नादिर शाह भोपाल के श्यामला हिल्स थाना इलाके की श्यामला कोठी में रहते थे. इनके 2 बेटे हैं. एक बेटी भी है, जो विदेश में रहती हैं.
पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है कि आत्महत्या की वजह क्या रही? क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि होटल कारोबारी नादिर रशीद लंबे समय से बीमारी की वजह से अवसाद का शिकार थे. नादिर की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. वहीं, मृतक के रिश्तेदारों का भी आना शुरू हो गया है.