नई दिल्ली,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले की एजेंसी लगातार जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के गोवा चीफ अमित पालेकर समेत पार्टी के दो नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है. एजेंसी ने भंडारी समाज के अशोक नाइक को भी समन भेजा है. गोवा के एक और नेता दत्त प्रसाद नाइक को भी एजेंसी ने समन भेजा है.
प्रवर्तन निदेशालय ने सभी को 28 मार्च को दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. मसलन, एजेंसी का आरोप है कि एक्साइज पॉलिसी की आड़ में उगाही की गई रकम का आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया था. हालांकि, आप के गोवा चीफ अमित पालेकर ने एजेंसी के इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था.
एजेंसी ने अपने आरोपपत्र में दावा किया है कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की “अपराध की आय” का इस्तेमाल किया था, जिसमें कथित तौर पर “साउथ ग्रुप” द्वारा दी गई 100 करोड़ रुपये की “रिश्वत” शामिल थी.
‘एजेंसी की जांच का सामना करने को तैयार’
अमित पालेकर गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे. मंगलवार को उन्होंने बताया कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि गोवा में कोई अवैध धन भेजा गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह और राज्य में उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी एजेंसी द्वारा किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.
चुनाव में उम्मीदवारों ने अपनी जेब से खर्च किया
कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित AAP के टॉप नेताओं को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. केजरीवाल 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं. अमित पालेकर ने बीते दिन एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि आप के सभी उम्मीदवारों ने अपनी जेब से खर्च किया. पार्टी ने राज्य की 40 सीटों में से दो पर जीत हासिल की थी.
आप नेताओं के खिलाफ ईडी की रेड
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन में जेल में हैं. केंद्रीय एजेंसी आप नेताओं पर आए दिन छापेमारी कर रही है. बीते दिनों दिल्ली में ही पार्टी के गुजरात प्रभारी के घर रेड की गई थी.