पणजी,
नेपाल के मेयर की 36 वर्षीय बेटी के गोवा से लापता हो गई थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में तेजी से तलाशी अभियान शुरू किया और लड़की का पता लगा लिया. पुलिस का कहना है कि लड़की गोवा के एक होटल में अपनी दो फ्रेंड्स के साथ मिली है. लड़की यहां एक महीने पहले ओशो ध्यान केंद्र में आई थी. लापता होने की खबर मिलते ही नेपाल से उसके परिजन भी आ गए हैं.
पुलिस के पास जो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, उसमें कहा गया था कि आरती हमाल नेपाल की रहने वाली हैं, वह मंगलवार से लापता हो गई थीं. यह शिकायत मिलने पर मंड्रेम पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की. पुलिस की कई टीमों ने गोवा के अस्पतालों और विभिन्न होटलों की जांच की. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लापता लड़की का पता लगा लिया. वह चोपडेम पेरनेम गोवा में मिली है.
उत्तरी गोवा के एसपी अक्षर कौशल ने बताया कि यह लड़की पिछले कुछ दिनों से गोवा के मांदरे में रह रही थी. वह कल से लापता थी. कंप्लेंट के आधार पर हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और करीब 12 घंटे में लड़की को ढूंढ़ लिया.
बताया जा रहा है कि आरती हमाल नाम की यह लड़की नेपाल के मेयर की बेटी है. आरती पिछले कुछ दिन से उत्तरी गोवा के आश्वेम के जोरबा वाइब्स होटल में रह रही थी. वो मंगलवार से गायब थी. नेपाल के मेयर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि बेटी गोवा में लापता हो गई है, कृपया उसे ढूंढ़ने में मदद करें.
मामले को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा में मंड्रेम के पास से लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी. वह यहां ओशो ध्यान केंद्र पर एक महीने पहले नेपाल से आई थी. शिकायत मिलने के बाद लड़की को ढूंढ़ने के लिए पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.
लापता होने की खबर मिलते ही नेपाल से गोवा पहुंचे परिजन
पुलिस ने बताया कि आरती हमाल अक्सर गोवा आती रहती हैं. आरती ने अपना फोन ओशो ध्यान केंद्र में ही छोड़ दिया था, जिसके कारण पुलिस को उसे खोजने में दिक्कत हुई. बुधवार को आरती हमाल चोपडेम गांव के एक होटल में दो अन्य महिलाओं के साथ मिली, जो उसकी दोस्त हैं. पुलिस आरती के बयान दर्ज कर रही है. वहीं लापता होने की सूचना के बाद आरती के परिजन भी गोवा पहुंच चुके हैं.