मथुरा: पिता के सामने बेटे को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर हत्या करवाने का शक

मथुरा,

उत्तर प्रदेश के थाना हाइवे इलाके के एटीवी फैक्ट्री के पास से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पेट्रोल डालकर एक युवक को जिंदा जला दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के पिता ने नामजदों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मृतक के परिजनों का आरोप है 22 वर्षीय विजय को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाया. मृतक विजय वृन्दावन स्थित होंडा कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. राजीनामा के लिए कई बार पंचायत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुरुवार दोपहर विजय को राजनीनाम के लिए फोन आया था.

22 साल के युवक को जिंदा जलाया
विजय अपने पिता के साथ बाइक से आ रहा थे. तभी नरहोली पुल पर जाम लगने पर तीन चार युवकों ने विजय को बाइक से उतार कर पुल के नीचे खींचकर ले गए और मारपीट के बाद पेंट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. पिता के शोरगुल के बाद भीड़ एकत्र हुई और हमलावर फरार हो गए.

पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
इस मामले पर एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया एक आदमी की जलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …