सरकारी गवाह के पिता को BJP के सहयोगी ने दिया लोकसभा का टिकट, शराब घोटाले में हमलावर हुई AAP

नई दिल्ली,

दिल्ली शराब घोटाला केस में सरकारी गवाह के पिता को बीजेपी के सहयोगी टीडीपी द्वारा लोकसभा का टिकट देने पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है. मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से लोकसभा टिकट मिला, जो आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी है. श्रीनिवासुलु ओंगोल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी दिल्ली शराब घोटाला केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने राघव रेड्डी के पिता हैं.

आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शराब घोटाला केस को फर्जी बताकर बीजेपी पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव एम रेड्डी के बयानों का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए किया गया था, जिनका संबंध बीजेपी से है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मगुंटा रेड्डी ने दिल्ली में अपने पारिवारिक ट्रस्ट के लिए जमीन की मांग करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी.’

सौरभ भारद्वाज के मुताबिक सीएम ने कहा था कि वह इस मामले को एलजी के पास भेजेंगे, क्योंकि जमीन केंद्र का मामला है. सितंबर 2022 में मगुंटा रेड्डी ने बयान दिया कि उन्होंने अपने ट्रस्ट के लिए सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी. 10 फरवरी 2023 को मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राघव रेड्डी ने अपने 7वें बयान में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया. इसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई और सरकारी गवाह बना दिया गया.

दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट को बताया था कि कैसे चार गवाहों के बयान के आधार पर उन्हें फंसाया गया है. हमने सरथ सी रेड्डी कनेक्शन का खुलासा किया था. आज हम बता रहे हैं कि यह कैसे एक जबरन वसूली रैकेट है. दिल्ली शराब घोटाला केस में सरकारी गवाह बने राघव रेड्डी के पिता मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी आंध्र में भाजपा के सहयोगी टीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गवाह का सीधा संबंध बीजेपी से है.’

आतिशी ने कहा, ‘ईडी गवाहों से तब तक बयान लेती रहती है जब तक वे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं बोल देते. एमएसआर और राघव एम रेड्डी दोनों कहते रहे कि उनकी अरविंद केजरीवाल के साथ उत्पाद शुल्क नीति मामले में कोई चर्चा नहीं हुई. सरथ सी रेड्डी का बीजेपी कनेक्शन बेनकाब हो चुका है! एमएसआर और राघव रेड्डी का भाजपा के साथ संबंध 28 फरवरी को स्पष्ट हो गया. उन्हें कल लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर आंध्र प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी टीडीपी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है.’

About bheldn

Check Also

कांग्रेस अकेले मोदी-BJP को नहीं हरा सकती, सबको साथ लेकर चलना होगा, असदुद्दीन ओवैसी की सलाह

नई दिल्ली हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की हार हुई। इन नतीजों को …