लखनऊ,
मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद आजतक से खास बातचीत में बेटे उमर अंसारी ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मेरे पिता की मौत का सच सामने आएगा. कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है और सच सामने जरूर आएगा.
उमर अंसारी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हम अब्बा को बचा नहीं पाए. उमर ने कहा कि ये साजिश है और मेरे भाई तक को पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल सकी. उमर ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि ब्रजेश सिंह के खिलाफ मुकदमे में पिता मुख्तार अंसार की गवाही न हो सके, इसीलिए ये सब रचा गया. ब्रजेश सिंह को शासन और प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है
डीएम और अफजाल अंसारी की बहस पर उमर ने कहा कि लोगों का बड़ा हुजूम शवयात्रा में पहुंचा था. हमने सबसे अपील की थी कि कोई ना आए, लेकिन फिर भी लोग अपने आप को नहीं रोक पाए, मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई एफआईआर होगी क्योंकि यह जज़्बात का मामला है. बता दें कि मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर मिट्टी देने नहीं जाने दिया गया. सिर्फ परिवार वालों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत मिला थी. मौके पर गाजीपुर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था.
विपक्षी नेताओं के इस मामले पर समर्थन पर मुख्तार के बेटे उमर ने कहा कि सबका राजनीतिक सहयोग मिला है, देश की आजादी के वक्त कांग्रेस और अंग्रेजों के चाटुकार दो खेमे थे, आज समय बदला है तो स्थिति भी बदली है, लेकिन 19 मार्च का सच सबके सामने जरूर आएगा. यहां की अदालत और अल्लाह की अदालत दोनों इंसाफ करेंगे.