‘4 जून को एक नहीं, 2 सरकारें बनेंगी…’, जानें- ऐसा क्यों बोले हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर

नई दिल्ली,

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि 4 जून को 2 सरकार बनेंगी. हिमाचल प्रदेश की जनता दो सरकारें चुनेगी, एक केंद्र में और दूसरी राज्य में. आगामी चुनाव न केवल सांसदों को चुनने के लिए है, बल्कि राज्य में नई सरकार के लिए भी है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि लोग 14 महीने की सुक्खू सरकार को अलविदा कहेंगे. ये बात जयराम ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में एक सभा को संबोधित करते हुए कही.

जयराम ठाकुर का यह बयान राज्य के शीर्ष बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में 6 अयोग्य विधायकों समेत 9 पूर्व विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद आया है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ छह सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होना है.

जयराम ठाकुर ने इस गंभीर स्थिति के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कांग्रेस से ये भी कहा कि भाजपा पर दोष मढ़ना बंद करें. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष भारी दबाव में हैं. क्योंकि वह सरकार का अस्तित्व बनाए रखने की हताश प्रयास में विदेश भाग गए.

जयराम ठाकुर का दावा न केवल वर्तमान सरकार की अनिश्चित प्रकृति को दर्शाता है, बल्कि पूर्ण राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना को भी दर्शाता है. हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद शुरू हुई थी. चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था, जिसके कारण राज्य की एक राज्यसभा सीट पर उनकी जीत हुई थी.

हिमाचल का राजनीतिक समीकरण
हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटें हैं, शिमला, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक बार फिर हमीरपुर से मैदान में उतारा है, वह 2008 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भाजपा 1998 से हमीरपुर से जीत रही है. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल जैसे नेता इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया है, सूत्रों का कहना है कि कंगना को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला भाजपा द्वारा इस सीट पर सर्वेक्षण के बाद लिया गया है.

विधानसभा का ये है गणित
सूत्रों का कहना है कि सभी निर्दलीय विधायक बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “कांग्रेस के छह बागी विधायक और तीन निर्दलीय विधायक निश्चित रूप से जीतेंगे, जिससे विधानसभा में भाजपा की संख्या बढ़ेगी और कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ जाएगी. अगर बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करती है तो हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 25 से बढ़कर 34 हो जाएगी.

About bheldn

Check Also

‘वह दिन दूर नहीं जब लगाऊंगा आग’, मांस से भरा ट्रक पकड़ने पर लोनी विधायक ने पुलिस पर दागे सवाल

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार …