MP: जानिए क्यों चंदा मांगकर चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस के भोपाल लोकसभा प्रत्याशी?

भोपाल,

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रविवार को भोपाल की सड़कों पर उतरे और चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे. दोनों ने न्यू मार्केट इलाके की दुकानों से चंदा इकट्ठा किया. ‘आजतक’ से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ‘AICC के निर्देश पर एक वोट-एक नोट अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज किए गए और आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली का नोटिस दिया गया है. इसलिए लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर न्यू मार्केट में जनता जनार्दन से ‘एक वोट-एक नोट’ की अपील के साथ आशीर्वाद लेकर आर्थिक सहयोग की अपील की है.’ आपको बता दें कि कांग्रेस ने एमपी के सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वह अपनी-अपनी लोकसभा सीटों पर जनता के बीच जाकर इस अभियान को चलाएं.

कांग्रेस को 3567 करोड़ रुपये का नोटिस
दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को असेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 के लिए 1745 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है. इस नोटिस के साथ आयकर विभाग ने कांग्रेस को 3567 करोड़ रुपये के नोटिस दिए हैं. कांग्रेस ने बताया कि शुक्रवार को आयकर विभाग से मिले नोटिस में 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है.

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उसे आयकर विभाग की ओर से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें असेसमेंट ईयर 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) का नोटिस थमाया है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली टैक्स में छूट को खत्म कर दिया है और पूरे जमा पैसों पर टैक्स लगा दिया.

सूत्रों ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई थर्ड पार्टी एंट्री पर भी कांग्रेस पर टैक्स लगाया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले साल संबंधित टैक्स की मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये निकाले हैं.

 

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ा बहराइच, तीसरे शूटर शिवकुमार की क्रिमिनल हिस्ट्री तलाशने में जुटी पुलिस

बहराइच महाराष्ट्र की राजधानी मायानगरी मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की तपिश उत्तर प्रदेश …