फतेहपुर:
बांदा की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिजनों ने सत्ता पक्ष के इशारे पर बांदा जेल प्रशासन पर माफिया को धीमा जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। इसके बाद विपक्ष और सत्तापक्ष के नेताओं के बीच माफिया की मौत पर आरोप और प्रत्यारोप की जुबानी जंग शुरू हो गई है। माफिया मुख्तार अंसारी के मौत पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा है कि लोकसभा के चुनाव परिणाम में भी माफिया की मौत का असर देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यायिक अभिरक्षा में मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें स्लो प्वाइजन देकर मारा गया है। इसके बाद से इंडिया गठबंधन के अलावा बसपा के साथ अन्य राजनीतिक दल प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हैं।
माफिया की मौत खड़े कर गई सवाल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इस लोकसभा सीट पर भी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह त्यागी का कहना है कि अव्वल तो मुख्तार अंसारी की न्यायिक अभिरक्षा में मौत होना अपने आप में बड़ा सवाल है। माफिया की मौत से गाजीपुर के साथ जिले के आस-पास की कई लोकसभा सीटों के चुनाव पर इसका प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिलेगा। साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल के भी सीटों में इसका असर पड़ेगा।
पीडीए तय करेगा चुनाव की दिशा और दशा
राजनीतिक विश्लेषक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि न्यायिक हिरासत में मुख्तार अंसारी की मौत न्यायिक प्रक्रिया में सवाल खड़े कर रही है। इसका सीधा असर प्रदेश के साथ फतेहपुर लोकसभा सीट के चुनाव पर दिखेगा। माफिया की मौत के बाद इस लोकसभा सीट पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के ज्यादातर मतदाता एकजुट नजर आ रहे हैं, जो आने वाले चुनाव परिणाम की दिशा और दशा तय करेंगे।
बीजेपी को होगा नुकसान!
फतेहपुर शहर के रहने वाले राजनीतिक जानकर मोहम्मद असद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इसका सीधा फायदा सपा को मिलेगा। इसकी भरपाई भाजपा को नुकसान के रूप में करनी पड़ेगी। गौरतलब हो कि, इंडिया गठबंधन में यह लोकसभा सीट सपा के हिस्से में है। इस सीट पर सपा ने अब तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं किया है। वहीं बसपा ने भी फतेहपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।