नई दिल्ली,
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 2 राज्यों की 2 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र से 1 और तेलंगाना से भी 1 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है.
महाराष्ट्र के अकोला से डॉक्टर अभय काशीनाथ पाटिल को टिकट दिया गया है, तो तेलंगाना के वारंगल से कदीयम् काव्या को टिकट दिया है. बता दें कि हाल ही में कदीयम् काव्या ने वारंगल से भारतीय राष्ट्रीय परिषद (BRS)पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई. फिर कांग्रेस पार्टी ने कदीयम् काव्या को उसी वारंगल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
30 मार्च को जारी हुई थी 9वीं लिस्ट
बता दें कि अभी 30 मार्च को कांग्रेस ने अपनी 9वीं लिस्ट जारी की थी. पार्टी द्वारा जारी इस 9वीं सूची में कर्नाटक से 3 तो राजस्थान से 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. भीलवाड़ा से सी पी जोशी को पार्टी ने टिकट दिया, तो वहीं राजसमंद से दामोदर गुर्जर को मैदान में उतारा गया.वहीं कांग्रेस ने इस लिस्ट में कर्नाटक से 3 प्रत्याशियों के नाम भी शामिल थे. पार्टी ने बेल्लारी से ई तुकाराम को टिकट दिया. वहीं चामराजनगर से सुनील बोस पर भरोसा जताया. जबकि चिकबलपुर से रक्षा रमैया को मैदान में उतारा गया.
8 मार्च को सामने आई थी पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी. उसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल था. इसके चार दिन बाद यानी 12 मार्च को कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. उस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.
इसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी. 23 मार्च को जारी चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. पांचवीं सूची 24 मार्च को जारी की थी, इसमें राजस्थान की दो और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है. कांग्रेस ने 25 मार्च को अपनी छठी लिस्ट जारी कर छह प्रत्याशियों को नाम का ऐलान किया था. 26 मार्च को जारी 7वीं लिस्ट में 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.