मुंबई:
आईपीएल 2024 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी असरदार साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स की कातिलाना गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज ढेर हो गए। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। वहीं एमआई की पारी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के फील्डर शिमरोन हेटमायर ने हवा में उड़कर गजब का कैच पकड़ा। कैच की वीडियो खुद इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है।
🔝 class fielding 👌
The @rajasthanroyals' fielders backing their bowlers excellently 🤝
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/i8u1GtNzdk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
मैदान पर सुपरमैन बने शिमरोन हेटमायर
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 12वां ओवर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान डाल रहे थे। आवेश खान के ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला स्ट्राइक पर थे।चावला को आवेश ने गुड लेंथ पर गेंद डाली, जिसको पीयूष चावला ने कट किया और कुछ रन बटोरने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद को नीचे नहीं रख पाए। ऐसे में 30 यार्ड सर्कल में खड़े शिमरोन हेटमायर ने हवा में शानदार छलांग लगाते हुए अपने पास से निकल रही गेंद को लपक लिया। उनका यह शानदार कैच देख कप्तान संजू सैमसन भी काफी ज्यादा खुश नजर आए। वो उनकी पीठ पर भी चढ़ गए थे।
शिमरोन हेटमायर का आईपीएल करियर
शिमरोन हेटमायर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था।। जब से अब तक उन्होंने कुल 62 मैच आईपीएल में खेले हैं, इस दौरान शिमरोन हेटमायर ने 151 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए हैं। उनका औसत आईपीएल में 31 का है। हेटमायर का नाम इस टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक हैं। उनका बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर 75 रन है।