आप ने की लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से दो और उम्मीदवारों की घोषण, देखें किसको कहां से मिला टिकट

चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। प्रदेश के होशियारपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने जहां राज कुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है। वहीं आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा है। ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पार्टी दो सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

अब तक पंताब से 8 उम्मीदवार घोषित
चब्बेवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर पिछले महीने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। कंग आप की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता हैं। इससे पहले ‘आप’ ने पंजाब से आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।हालांकि जालंधर के ‘आप’ सांसद सुशील रिंकू हाल ही में पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान कराया जाएगा।

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …