चुनाव के बाद मिलेेगा भेलकर्मियों को गिफ्ट

– आचार संहिता के कारण थ्रिफ्ट सोसायटी अपने सदस्यों को नहीं दे पाएगी उपहार

भोपाल

भेल कर्मचारियों की सहकारी संस्था भेल थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा हर साल आम सभा के बाद अपने कर्मचारियों को गिफ्ट बांटी जाती है ! इस साल समिति द्वारा वैक्यूम क्लीनर बांटने का निर्णय लिया गया था। यह गिफ्ट सोसाइटी में पहुंच चुकी है जिसे वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद अप्रैल माह में बांटा जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने के कारण किसी भी संस्था द्वारा किसी भी प्रकार की गिफ्ट नहीं बांटी जा सकती है। यही कारण है कि थ्रिफ्ट सोसायटी भी अपने सदस्यों को इस माह गिफ्ट नहीं बांट सकती । आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही यह गिफ्ट संस्था द्वारा बांटी जाएगी।

संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों की भलाई के लिए समिति हमेशा कार्य करती है। चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण गिफ्ट बांटना अभी संभव नहीं हो पा रहा है। क्योंकि बिना चुनाव आयुक्त की अनुमति के गिफ्ट बांटने में धारा लग सकती है और गिफ्ट भी जप्त हो जाएगी। इसलिए संस्था के संचालक मंडल ने निर्णय लिया है की आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही सभी सदस्यों को गिफ्ट बांट दी जाएगी। संस्था इस संबंध में सभी सदस्यों को जल्दी ही सूचना दे देगी।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …