ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने घोषित किए 112 कैंडिडेट, पटनायक के खिलाफ शिशिर मिश्रा का उतारा

भुवनेश्वर:

बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने कैंडिडेट की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 112 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है। 147 सदस्यीय विधानसभा के पिछले चुनावों में बीजेपी को 10 सीटें मिली थीं। पार्टी राज्य में अकेले विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ रही है। बता दें कि पहले बीजेपी और बीजू जनता दल के गठबंधन की चर्चा थी, मगर आखिरी समय में मामला अटक गया। इसके बाद दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटें हैं। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 74 है। बीजू जनता दल पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है।

हिंजिली से लड़ रहे हैं पटनायक
सीएम नवीन पटनायक खुद हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने शिशिर मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। ओडिशा में विधानसभा के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती लोकसभा के नतीजों के साथ चार जून को होगी। पुरी की सीट से पार्टी ने जयंत कुमार सारंगी को टिकट दिया है। पार्टी ने जिन आठ महिलाओं को टिकट दिया है। उनमें प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह (नयागढ़), उपासना महापात्रा (ब्रम्हगीरी), पार्वती परिदा (निमापारा), कल्पना कुमारी कनहर (बालीगुडा), स्मृति रेखा पाही (धर्मशाला), बबिता मलिक (बिंझपुर) और बोनाई से सेबती नायक का नाम शामिल है।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …