कांग्रेस ने बिहार में उतारे तीन उम्मीदवार, जानें किसको मिला कौन सा लोकसभा सीट

पटना

कांग्रेस ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार और भागलपुर पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को देशभर की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें बिहार की ये तीन सीटें भी शामिल हैं। पार्टी ने किशनगंज से वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद को फिर से टिकट दिया गया है। कटिहार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया गया है। भागलपुर से पार्टी के विधायक अजीत शर्मा को मैदान में उतारा गया है।

ये बने हैं उम्मीदवार
कटिहार से उम्मीदवार बनाए गए तारिक अनवर पहले वहां से तीन बार सांसद रह चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी वे कम अंतर से हार गए थे। दूसरी ओर भागलपुर से उम्मीदवार बनाए गए अजीत शर्मा पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। अजीत शर्मा लगातार तीन बार से भागलपुर सीट से विधायक हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं।

बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।

About bheldn

Check Also

रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या, बगीचे से घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

सासाराम, बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां …