ये आतंकी चैनल है… अल जजीरा चैनल इजरायल में हुआ बैन, पीएम नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

तेल अवीव

इजरायल में अल जजीरा चैनल को बैन कर दिया गया है। इजरायली संसद ने समाचार चैनल अल जजीरा पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी है। ये कानून इजरायल की सरकार को अल जजीरा के क्षेत्रीय ब्यूरो को बंद करने और उसके उपकरण जब्त करने की अनुमति देता है। यह कानून स्थानीय केबल और सैटेलाइट टीवी प्रदाताओं को भी चैनल को प्रसारित करने से रोकता है। इजरायल के भीतर अल जजीरा की वेबसाइट को ब्लॉक करने की इजाजत भी कानून सरकार को देता है। ये रोक 45 दिनों तक चल सकती है, जिसे फिर बढ़ाया जा सकता है। इससे आग भी रोक जुलाई के अंत तक या गाजा में लड़ाई खत्म होने तक लागू रह सकती है।

संसद से कानून पास होने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अल जजीरा एक “आतंकवादी चैनल” है। ये चैनल सिर्फ उत्तेजना भड़काने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इजरायली सरकार इस चैनल को बंद कर रही है। नेतन्याहू ने कहा कि अल जजीरा ने इजरायल की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया, 7 अक्टूबर के नरसंहार में ये चैनल दोषी है। इसने इजरायली सैनिकों के खिलाफ आतंकियों को उकसाया। ये हमास का मुखपत्र है और इसको हमारे देश से हटाने का समय आ गया है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि आतंकी चैनल अल जजीरा अब इजरायल से प्रसारित नहीं होगा।

अल जजीरा ने कहा- आरोप निराधार
गाजा का युद्ध शुरू होने के बाद से अल जजीरा ने इजरायली नीतियों की आलोचनात्मक कवरेज के लिए पहचान बनाई है। इजरायल ने कई बार इस पर एतराज भी जताया है। इजरायली सरकार के नए आरोपों और बैन से जुड़े कानून को मंजूरी पर अल जजीरा ने कहा, “नेतन्याहू झूठ बोल रहे हैं। नेतन्याहू दुनिया भर में हमारे पत्रकारों की सुरक्षा के खिलाफ उकसाते हैं। यह नया उपाय अल जजीरा को चुप कराने के लिए इजरायली हमलों की एक श्रृंखला का एक हिस्सा है।”

अल जजीरा अरब के लोकप्रिय चैनलों और वेबसाइट में से एक है। अल जजीरा मीडिया समूह का हेड ऑफिस कतर की राजधानी दोहा में है। अल जजीरा की साइट पर कहा गया है कि ये चैनल 1 नवंबर 1996 को कतर की राजधानी दोहा में लॉन्च हुआ था तो यह अरब दुनिया का पहला स्वतंत्र समाचार चैनल था। इसके बाद अल जजीरा ने लगातार आगे बढ़ते हुए अरबी और अंग्रेजी भाषा की पत्रकारिता में एक अलग पहचान बनाई है।

About bheldn

Check Also

AI ने नाम और फोटो का किया गलत इस्तेमाल, 18 साल पहले हो चुकी थी लड़की की हत्या, फैमिली ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र जितनी तेजी से उभर रहा है, उतने ही भयंकर …