विशाखापत्तनम
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि सुनील नरेन की वजह से काफी असरदार भी साबित हुआ। विंडीज के नरेन वैसे तो अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल में अक्सर ओपन करते हुए देखा जाता है।
नरेन इनिंग की शुरुआत करते हुए केकेआर को अच्छा स्टार्ट तो देते ही हैं। लेकिन उन्होंने जो आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया। उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। नरेन के तूफान में दिल्ली कहीं खो सी गई। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में पिटाई की और चौकों-छक्कों से ही अपनी फिफ्टी पूरी कर दी।
विशाखापत्तनम में आया सुनील नरेन का तूफान
सुनील नरेन ने आते के साथ ही चौकों-छक्कों की बारिश कर दी थी। नरेन ने 217 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 बॉल में 85 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के भी जड़े। नरेन ने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। हर गेंदबाज की नरेन ने जमकर पिटाई की। खासकर ईशांत शर्मा की तो उन्होंने हवा निकाल दी।
ईशांत शर्मा को एक ओवर में ठोके 26 रन
दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी का चौथा ओवर डालने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ईशांत शर्मा आए। पारी की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर सुनील नरेन ही थे। नरेन ने ओवर की शुरुआत ही छक्के के साथ की। उसके बाद दूसरी बॉल पर भी नरेन ने छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर चौका ठोका। हालांकि चौथी गेंद डॉट रही। लेकिन पांचवी गेंद पर फिर छक्का और आखिरी बॉल पर ओवर की नरेन ने चौका जड़ दिया। इस तरह नरेन ने ईशांत के एक ओवर में 26 रन बटोरे।