मुंबई,
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ टूर्नामेंट में उतरी टीम ने अब तक अपने शुरुआती सभी 3 मैच गंवाए हैं.मगर इसी बीच कप्तान पंड्या और टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. चोट के कारण बाहर चल रहे टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं और जल्द ही मुंबई की प्लेइंग-11 में लौट सकते हैं.
पंड्या को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा
विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, सूर्या को फिट घोषित कर दिया गया है और पूरी संभावना है कि वो जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. वो स्पोर्ट्स हार्निया के बाद रिहैब के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में थे. इसी कारण वो शुरुआती 3 मैच नहीं खेल पाए थे. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को हटाकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. इसके बाद टीम का प्रदर्शन बेकार होता चला गया. मुंबई की टीम को इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही कप्तान पंड्या को भी फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई को अब अगला मैच दिल्ली से खेलना है
मौजूदा सीजन में मुंबई को पहले मैच में गुजरात, दूसरे मैच में हैदराबाद और तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की टीम को अब अपना अगला मैच रविवार यानि 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर रहे), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.