अहमदाबाद:
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बैटिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गुजरात के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे धवन सिर्फ दो गेंद खेलकर ढेर हो गए। हालांकि, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वह उमेश यादव की गेंद बोल्ड हो गए। यह गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए विकेट से टकराई। इस तरह पंजाब किंग्स को धवन के रूप में पहला झटका लगा। पंजाब के लिए शिखर धवन का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है।
गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 37 गेंद में 45 रनों की दमदार पारी खेली थी, लेकिन उसके अगले मैच में वह फुस्स हो गए। शिखर धवन के बल्लेबाजी में नहीं चलने के कारण ही पंजाब की टीम को लगातार हार सामना करना पड़ा है। अगर टीम ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो उसका चैंपियन बन पाना काफी मुश्किल होगा।
गुजरात के लिए शुभमन ने खेली 89 रनों की विस्फोटक पारी
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गुजरात के लिए मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 48 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही शुभमन 17 वें सीजन में फिलहाल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन के अलावा गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा केन विलियमसन ने 26 गेंद में 22 रन का योगदान दिया जबकि राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवरों में 8 गेंद में 23 रन कूट दिए। वहीं गेंदबाजी में पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट चटकाए।