राजस्थान के भीलवाड़ा से हैरान करने वाली घटना ! गृह क्लेश से तंग पूर्व विधायक ने की आत्महत्या

भीलवाड़ा :

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक रहे विवेक धाकड़ ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। धाकड़ ने सुबह अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व विवेक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ भी भीलवाड़ा जिला परिषद के जिला प्रमुख रह चुके हैं।

विवेक की पत्नी सरकारी सेवा में, एक बेटी
सुभाष नगर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर शिवराज गुर्जर ने बताया कि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया। उनका शव हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा हुआ है। इस सूचना पर हम अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने आत्महत्या की थी हम जब उनके घर गए, जिस कमरे में उन्होंने सुसाइड किया उसकी तलाश में एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में जो तथ्य थे उसके हम विस्तृत जांच करेंगे। प्रथम दृष्टि यह मामला गृह कलेश का ही लगता है। आत्महत्या के लिए उन्होंने ब्लड से अपने दोनों हाथों के नसे काट ली। बताया जा रा है कि इससे पूर्व फांसी लगाने का प्रयास भी किया था।

सुसाइड नोट में लिखे ये बातें
पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने सुसाइड नोट में अपनी सारी संपत्ति का हकदार अपने पिता को ही बताया है। उन्होंने अपने सहयोगियों समर्थको मित्रों से दिल से माफी भी मांगी है और यह लिखा है कि ‘अथक प्रयासों के बाद भी में अपने आप और आपकी शुभकामनाएं के बावजूद ऐसा करने को मजबूर हो गया ‘। ‘मैं चाहता हूं कि मेरा शोषण एवं कष्ट देने वाले मुझे लकड़ी और संवेदना नहीं देवे’।। ‘मेरी कोई स्मृति शेष न रखें दुआ करें यदि अगला जन्म हो तो बहुत अच्छा होवे या मोक्ष को प्राप्त होकर मुक्त हो जाऊं’।

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …