जयपुर:
जयपुर में दो दिन पहले हुए मर्डर के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हत्या का आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा है, इसलिए कातिल के इंस्पेक्टर पिता ने मृतक के परिवार को धमकी दी है। मृतक की बहन का कहना है कि जब वह अपने भाई को तलाशते हुए इंस्पेक्टर के घर पहुंची तो उसे गालियां देते हुए भगा दिया। कहा गया कि वे पुलिस में सीआई हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हत्या के 15 घंटे बाद तक मृतक के परिवार वालों को मौत की खबर तक नहीं मिली थी। हत्या की घटना मंगलवार रात करीब साढे 10 बजे की है जबकि परिवार वालों को बुधवार दोपहर 3 बजे हत्या की जानकारी मिली।
मामूली कहासुनी पर हत्या कर दी
मृतक मोहन लाल सिंधी मूलरूप से आगरा का रहने वाला था। पिछले 10 साल से वह जयपुर के जगदंबा नगर में अपनी मां और बहनों के साथ रहता था और सब्जियां बेचकर परिवार का गुजारा करता था। मंगलवार 2 अप्रैल की रात को 10 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। घर से कुछ ही दूर पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का मकान है। प्रशांत का बेटा घर के बाहर खड़ी स्कूटी अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान घर से सामने से गुजरते समय मोहन लाल और प्रशांत के बेटे क्षितिज में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे क्षितिज ने क्रिकेट के बैट से मोहन लाल के सिर पर जोर से हमला किया। सिर पर चोट लगने से मोहनलाल जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
कातिल बेटे के इंस्पेक्टर पिता ने किया गुमराह
मृतक मोहन की बहन कामिनी सिंधी का कहना है कि मंगलवार रात को मोहन घर नहीं आया तो परिवार वाले सुबह ढूंढने के लिए निकले। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि रात को सीआई प्रशांत के बेटे क्षितिज से मोहन का झगड़ा हुआ था। इसके बाद कामिनी पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर पहुंची और मोहन के बारे में पूछा तो प्रशांत गाली गलौज करते हुए धमकियां देने लगा। बाद में उसकी पत्नी ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में जाकर ढूंढ लो। मोहन के परिजनों ने एसएमएस अस्पताल में ढूंढा लेकिन मोहन के बारे में जानकारी नहीं मिली। बाद में दोपहर 3 बजे करणी विहार थाने की पुलिस उन्हें लेकर मुर्दाघर पहुंची जहां मोहन की लाश लहूलुहान पड़ी हुई थी। कामिनी का कहना है कि हत्यारे क्षितिज के पिता प्रशांत शर्मा को पूरे घटनाक्रम का पता था लेकिन उन्होंने इसे छिपाए रखा। ना तो परिजनों को कोई सूचना दी और ना ही स्थानीय पुलिस थाने को।
30 सेकंड में 4 बार हमला किया
करणी विहार थाना क्षेत्र के रजनी विहार कॉलोनी में जिस मकान के बाहर हत्या की वारदात हुई। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का बेटा क्षितिज क्रिकेट के बैट से मोहन के सिर पर जोरदार हमला करता है। वह महज 30 सेकंड में 4 बार जोर से वार करता है जिससे मोहन जमीन पर नीचे गिर जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है।
पूरा परिवार है हत्या का दोषी – कामिनी
मृतक मोहन की बहन कामिनी का आरोप है कि हत्या के इस मामले में हत्यारे क्षितिज का पूरा परिवार दोषी है। हत्या के दौरान क्षितिज के पिता भी वहीं पर खड़े देख रहे थे। हत्या के बाद क्षितिज के पिता प्रशांत शर्मा ने ही अपनी कार में मोहन के शव को एसएमएस अस्पताल लेकर गए। शव को गाड़ी में रखने के लिए हत्यारे की बहन और मां ने भी मदद की थी। हत्या की घटना के बाद पूरे परिवार ने चुप्पी साध ली थी। ना तो पीड़ित परिवार को कोई सूचना दी और ना ही पुलिस को। कामिनी का कहना है कि इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं। इसलिए अपना रौब दिखाते हुए उन्होंने मामले को दबाए रखने की कोशिश की। ऐसे में पूरा परिवार हत्या का दोषी है।
हत्यारा गिरफ्तार, परिवार की भूमिका की जांच हो रही है – डीसीपी वेस्टडीसीपी वेस्ट अमित कुमार का कहना है कि बुधवार दोपहर को हत्या की घटना सामने आई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की पूरी जानकारी ली। यह भी जानकारी मिली कि मारपीट के बाद घायल मोहनलाल को इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा अपनी कार से एसएमएस अस्पताल लेकर गए थे। इलाज के दौरान मोहनलाल की मौत हो गई। अमित कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके परिवार की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। अगर परिवार के किसी भी सदस्य की भूमिका पाई गई तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।