वाह गिल वाह… ताबड़तोड़ नाबाद 89 रन, सिर्फ दो शॉट से चूक गए सीजन का पहला शतक

अहमदाबाद:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन ने आंधी-तूफान मचा दिया। शुभमन ने पंजाब के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करते हुए 48 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीजन किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है।अपनी इस पारी में गिल ने 6 चौके 4 छक्के भी लगाए। टीम के लिए पारी का आगाज करने उतरे शुभमन की शुरुआत हालांकि धीमी रही थी। उन्होंने 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था, लेकिन जैसे ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की गर्मी उतार कर रख दी।

शुभमन गिल की इस धमाकेदार बैटिंग से ही गुजरात टाइटंस की टीम ने पंजाब के सामने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुभमन के अलावा गुजरात के लिए पारी में साईं सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रनों की पारी खेली इसके अलावा केन विलियमसन ने 26 जबकि अंत में राहुल तेवतिया ने 8 गेंद में 23 रन कूट दिए।

चौथे शतक से चूके शुभमन
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अगर शुभमन गिल अपना शतक पूरा करते तो इस लीग में उनका यह चौथा शतक होता। फिफ्टी पूरा करने के बाद शुभमन तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़े थे। फिफ्टी के बाद शुभमन ने सिर्फ 17 गेंद में 39 रन बनाए।

टॉस हारने के बाद पंजाब ने चुनी थी बॉलिंग
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल सबसे ज्यादा महंगे साबित रहे। इन दोनों ही गेंदबाजों ने अपने स्पेल में 44-44 रन खर्च किए। वहीं विकेट के मामले में रबाडा को दो सफलता हासिल हुई जबकि हर्षल ने एक विकेट लिए। इसके अलावा हरप्रीत बरार के खाते में भी एक सफलता आई।

About bheldn

Check Also

10वें नंबर पर आकर श्रीसंत ने सिर के ऊपर मारा छक्का, याद आ गया 18 साल पुराना किस्सा

जम्मू: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए, मणिपाल टाइगर्स ने 5 …