मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने गाजीपुर जाएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इस दिन करेंगे मुलाकात

लखनऊ,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने जाएंगे. सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सात अप्रैल को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट हेलीकॉप्टर में बैठकर दोपहर करीब 12 बजे लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे.

इसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अष्ट शहीद इंटर कॉलेज हेलीपैड पर उतरकर मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे. फिर परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मोहम्मदाबाद स्थित हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी के सुपुर्दे ख़ाक होने के दूसरे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचे थे. वहां उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और मुख्तार के बेटे उमर अंसारी से उन्होंने मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की थी.

वहीं, AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी 31 मार्च देर रात गाजीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के इस तरह जेल में मौत हो जाने को लेकर सवाल उठाए और मुख्तार अंसारी के बेटे समेत अन्य परिजनों को भी सांन्त्वना दी.

बांदा जेल में था मुख्तार अंसारी
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बड़े माफिया रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई थी. बांदा जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां करीब 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 केस दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है. इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी.

About bheldn

Check Also

UP: सास ने खोला दरवाजा तो कमरे में फंदे से लटकी मिली बहू और तीन पोते-पोतियों की लाश, कारण कर देगा हैरान

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महिला और तीन बच्चों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में …