कोटा
भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका। ऐसे में अनअप्रूव्ड यानी बिना मानक का पानी बेचने वाले गिरोह सक्रिय हो गया। इस बात की तस्दीक आज शनिवार को कोटा रेलवे स्टेशन पर बांद्रा से बरौनी जा रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के आने के दौरान हुई। यहां अनअप्रूव्ड पानी की बोतले पकड़ी गई। अनअप्रूव्ड पानी (नकली पानी की बोतलों ) से रेल यात्रियों की हैल्थ के साथ बड़ा खिलवाड़ हो सकता हैं। रेल मजिस्ट्रेट ने बिना मानक का पानी जब्त की कारवाई की है।
यात्रियों की मिल रही थी शिकायत
दरअसल, शनिवार को आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनअप्रूव्ड पानी की बोतलों का भंडार पकड़ा है। ये चेकिंग रेलवे मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार के नेतृत्व में की गई। रेलवे को लम्बे समय से ट्रेनों में यात्रियों की सेहत के साथ अनअप्रूव्ड पानी बेचकर खिलवाड करने शिकायत मिल रही थी।
आरपीएफ और जीआरपी ने की चेकिंग तो खुला राज
इसके बाद रेलवे मजिस्ट्रेट सहित आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने कोटा रेलवे स्टेशन पर खडी अवध एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार की चेकिंग की। जिसमें नकली पानी की बोतलो का भंडार बरामद किया। बोतलो को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में रखा गया था। करीब 800 पानी की बोतलों को ट्रेन से निकालकर जब्त कर लिया गया है। साथ ही अब कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के सभी तथ्थों को खंगाला जा रहा है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नकली या कहे अनअप्रूव्ड पानी की बोतलों को किस तरह ट्रेनों तक पहुंचाया जा रहा है। पूरे मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी।