‘CM हमारे अभिभावक, PM मोदी के छुए पैर तो…’, तेजस्वी ने अफसोस जताते हुए साधा नीतीश पर निशाना

पटना,

बिहार के बगहा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर निशाना साधा. साथ ही नीतीश कुमार पर भी हमला किया. तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए में लौटने के बाद नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी के पैर छुए. जब उन्होंने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा कि हम बहुत शर्मिंदा हुए. हमें बुरा लगा कि क्या हालात हो गए हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. हमें बहुत बुरा लगा कि ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक के समान हैं. उनके जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है. और वह अब पीएम मोदी के पैर छू रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी कभी नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया करते थे. आज नीतीश कुमार उन्हीं के पैर छू रहे हैं.

तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए तेजस्वी से तत्काल प्रभाव से अपने शब्द वापस लेने की मांग की. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने दावा किया कि तेजस्वी जंगल राज की पार्टी से हैं, जो अराजकतावादियों से भरी हुई है. रंजन ने कहा कि तेजस्वी को व्यावहारिक रूप से सम्मानित होने का अनुभव नहीं है, इसलिए वे सम्मान देने में कम कुशल हैं. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें नीतीश को पीएम मोदी के सार्वजनिक संबोधन के बाद मंच पर उनके बगल में बैठने से ठीक पहले उनका अभिवादन करते देखा गया था.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमने डेटा पेश करते हुए परिवारवाद का जिक्र किया तो वह चुप हो गए. पीएम हर बार सभा करते हैं. आज उन्होंने नवादा में सभा को संबोधित किया. इसके पहले उन्होंने कहा था कि चीनी मिल चालू कर देंगे, लेकिन वहां भी चीनी मिल नहीं चालू हुई. वहीं मोतिहारी में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मोतिहारी के चीनी मिल की चाय हम पिएंगे, लेकिन आज भी चीनी मिल चालू नहीं हुई.

तेजस्वी ने बगहा में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा तो पलट गए. चाचा जी बोलते थे कि मर जाएंगे मिट जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि मैंने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया. हमने कहा था कि सरकार बनी तो हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हम सरकार नही बना पाए. क्योंकि हमें जबरदस्ती हरा दिया गया. यही चाचाजी ने बोला था कि पैसा कहां से लाएगा, लेकिन जब 17 महीने की महागठबंधन की सरकार बनी, तो यही चाचाजी को 5 लाख युवाओं को रोजगार देने पर मजबूर कर दिया.

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …