क्या गुजरात के BJP के गढ़ में सुराख कर पाएंगे पूर्व CM के बेटे? कांग्रेस ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

अहमदाबाद:

गुजरात में बीजेपी को उसके गढ़ में चुनौती दे रही कांग्रेस पार्टी ने अब छाेटे सरदार के बेटे पर राज्य में बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के बेटे सिद्धार्थ पटेल को सौंपी है। सिद्धार्थ पटेल की गिनती कांग्रेस हाईकमान के वफादार नेताओं में होती है। सिद्धार्थ पटेल ने पूर्व में गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (GPCC) की कमान संभाल चुके हैं। राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के सामने 2024 के चुनावों में बीजेपी के गढ़ को भेदने की चुनौती है। कांग्रेस पार्टी को पिछले दो लोकसभा चुनावों से राज्य में एक भी सीट हासिल नहीं हुई है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में हाशिए पर सिमटने के बाद करो या मरो की स्थिति में कई सीटों पर हैवीवेट दांव खेला का बीजेपी को असहज किया है।

दो बार रह चुके हैं विधायक
सिद्धाथ पटेल के पिता और गुजरात के पूर्व सीएम चिमनभाई पटेल को छोट सरदार कह भी पुकारा जाता है। उन्हें नर्मदा का नायक भी कहा जाता है। चिमनभाई पटेल ने सरदार सरोवर डैम बनाने के लिए पहल की थी। वर्ल्ड बैंक ने जब फंड देने से मना कर दिया था, तो उस वक्त पर चिमन भाई पटेल ने निजी तौर पर फंड जुटाया था। सिद्वार्थ पटेल दो बार विधायक रह चुके हैं। वे गुजरात में सहकारिता आंदोलन के लिए जाने जाते हैं। वे पिता की तरफ से चलाए गए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में वह समाजसेवा में सक्रिय हैं। वे 1998 और 2007 में चुनाव जीते थे। देखें किसी कौन सी जिम्मेदारी मिली?

सीएम रहते हुई थी माैत
पटेल गुजरात कांग्रेस के काफी पढ़े लिखे नेताओं में शामिल हैं। गुजरात की राजनीति चिमन पटेल को कोकम थ्योरी के लिए भी यादा किया जाता है। उनके पिता चिमनभाई पटेल की मुख्यमंत्री रहते हुए 17 फरवरी, 1994 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पार्टी ने राज्य की 24 लोकसभा सीटाें पर पांच विधासभा सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस की कैंपेन कमेटी उन्हें प्रमुख नियुक्त किया है।

About bheldn

Check Also

कौन अखिलेश जी?’, सपा प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछने पर ललन सिंह क्या बोले

पटना, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी …