मैनपुरी में भी खिला दूंगी कमल, बीजेपी की संघमित्रा मौर्य सपा नेत्री डिंपल यादव के लिए खड़ी करेंगी मुसीबत?

बदायूं:

बदायूं में योगी के मंच पर उनके आने से पहले संघमित्रा मौर्य का रोने का वायरल वीडियो सामने आया। इसे बीजेपी से टिकट कटने को जोड़कर देखा गया। वहीं पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान भी संघमित्रा पर भारी पड़ गए। वहीं बदायूं में कहा कि मैं परिवार और पार्टी को हमेशा साथ लेकर चलती हूं। वहीं संघमित्रा मौर्य ने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मैनपुरी से मौका मिला तो वहां भी कमल खिलेगा।

वहीं पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि पिता और बेटी के रिश्ते कभी खत्म नहीं होंगे, उसको मैं हमेशा निभाती रहूंगी। जब शिवपाल द्वारा चुनाव प्रचार करने पर सवाल किया गया तो संघमित्रा ने जबाव देते हुए कहा, हमारा भाई दुर्विजय शाक्य चुनाव लड़ रहा है। हम उन्हें ही चुनाव लड़ाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अलग है और पिता जी (स्वामी प्रसाद मौर्य) की अलग। वो अपना धर्म निभा रहे हैं और मैं अपना निभा रही हूं।

शिवपाल यादव और सपा निशाने पर
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि 2019 में बीजेपी ने टिकट दिया और मैं चुनाव जीती। उन्होंने मैनपुरी टिकट को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा तो वहां भी कमल खिलेगा। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को बदायूं पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। यहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी ,भृष्टाचार व्याप्त था और पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था। वहीं शिवपाल यादव के विवादित बयान को लेकर हमला बोला।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …