भोपाल
धर्म यात्रा परिषद के द्वारा आज इंद्रपुरी जुबली गेट पर समस्त नागरिक बंधुओं को चंदन का तिलक लगाकर गुलाब का फूल बैठकर गुड़ी पड़वा चेती चंद और चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं बधाई दी। इस अवतार पर हुजूर विधायक हिंदू नेता रामेश्वर शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। धर्म यात्रा परिषद के अध्यक्ष राकेश भदोरिया, अमित गौर, पार्षद उर्मिला मौर्य वीरेंद्र त्रिपाठी समेत हंस कुंवर राजपूत सचिन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चैत्रनवरात्रि पर पिपलानी भेल योग मित्र मंडल पर लगा शक्ति साधना शिविर
मंगलवार चैत्रनवरात्रि के खास मौके पर एचई योग मित्र मंडल पिपलानी द्वारा नौ दिनों तक तक चैत्र नवरात्रि साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका समय प्रतिदिन शाम 5.00 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा। इस शिविर का संचालन आचार्य स्वामी आनंदधर्मा द्वारा किया जा रहा है। अतः इस चैत्र नवरात्रि साधना शिविर में प्रतिदिन भाग लेने हेतु हमारे योग परिवार के सभी सदस्यगण परिवार सहित सादर आमंत्रित है।