भारत में सभी धर्मों के लोग खुश…’, अल्पसंख्यकों से भेदभाव के सवाल पर PM मोदी का जवाब

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर चर्चा की. अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव की शिकायतों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक भी अब इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं. सभी धर्मों के लोग, चाहे वे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन या यहां तक कि पारसी हों. भारत में खुशी से रह रहे हैं और संपन्न हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की ये सामान्य आदतें हैं जो अपने दायरे से बाहर के लोगों से मिलने की जहमत नहीं उठाते.

पीएम मोदी ने अमेरिकी मैग्जीन न्यूज़वीक को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमारे देश में जब योजनाओं और इनोवेशन की बात आती है तो हमारी सरकार एक अनोखा दृष्टिकोण अपनाती है. ये किसी विशेष समुदाय या भूगोल से संबंधित लोगों के समूह तक सीमित नहीं होती हैं. इन योजनाओं को सभी तक पहुंचाया जाता है. ये इस तरह डिज़ाइन की जाती हैं कि कोई भेदभाव नहीं हो सकता है. चाहे वह घर, शौचालय, पानी कनेक्शन, गैस सिलेंडर या स्वास्थ्य बीमा हो, यह समुदाय और धर्म की परवाह किए बिना हर नागरिक तक पहुंच रही हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि श्रीराम का नाम हमारी राष्ट्रीय चेतना पर दर्ज है. उनके जीवन ने हमारी सभ्यता में विचारों और मूल्यों की रूपरेखा तय की है. उनका नाम हमारी पवित्र भूमि की लंबाई और चौड़ाई में गूंजता है, इसलिए, मेरे द्वारा किए गए 11 दिन के विशेष अनुष्ठान के दौरान मैंने उन सभी जगहों की यात्रा की, जहां श्रीराम के पदचिह्न हैं. मेरी यात्रा जो मुझे देश के विभिन्न कोनों में ले गई, इससे ये अहसास हुआ कि हममें से प्रत्येक के भीतर भगवान राम का श्रद्धेय स्थान है.

जब मुझसे समारोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया, तो मुझे पता था कि मैं देश के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा, जिन्होंने रामलला की वापसी का गवाह बनने के लिए सदियों से धैर्यपूर्वक इंतजार किया है. इस शुभ आयोजन से पहले के 11 दिनों के दौरान मैं श्रीराम के अनगिनत भक्तों की आकांक्षाओं को लेकर आया, जो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस दिन को देश ने दूसरी दिवाली की तरह मनाया. राम ज्योति के प्रकाश से हर घर जगमगा उठा. मैं इसे दैवीय आशीर्वाद के रूप में देखता हूं कि मैं 1.4 अरब भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक समारोह का अनुभव कर सका.

 

About bheldn

Check Also

विश्व कप: पाकिस्तान ने शर्मनाक हार से कटा ली नाक, खुद तो बर्बाद हुआ, टीम इंडिया को भी किया बर्बाद, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

दुबई महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम …