जयपुर,
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें राजस्थान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 197 रनों का टारगेट दिया.
संजू और पराग ने जड़ी आतिशी फिफ्टी
मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत खराब रही थी. उसने 42 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रियान पराग ने 48 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 68 रन बनाए.
संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 3 विकेट पर 196 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी ओर गुजरात के लिए कोई गेंदबाज सफल नहीं हो सका. सिर्फ मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान ही 1-1 विकेट ले सके.
राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (196/3, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
यशस्वी जायसवाल | 24 | उमेश यादव | 1-32 |
जोस बटलर | 8 | राशिद खान | 2-42 |
रियान पराग | 76 | मोहित शर्मा | 3-172 |
अब तक कोई मैच नहीं हारा राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं हारा. वो अपने सभी 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 5 में से 2 ही मैच जीते हैं.