नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि अगर मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के पिछले 10 वर्षों के काम की तुलना एक ऐपेटाइज़र से की और कहा कि ‘मेन कोर्स’ अभी तक परोसा नहीं गया है. थाली आनी बाकी है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के रामटेक में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में मैंने जो काम किया है, वह भूख बढ़ाने वाला है, थाली आनी बाकी है.’
‘आपातकाल लगाया गया तो क्या लोकतंत्र ख़तरे में नहीं था’
उन्होंने आगे कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं, ‘हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम.’ पीएम मोदी ने सत्ता में लौटने पर लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने के विपक्ष के आरोपों की निंदा की. PM मोदी ने सवाल किया, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में थे तब भी वे ऐसा ही करते थे. इसका मतलब यह है कि उनके पास कोई नया आइडिया नहीं है. जब आपातकाल लगाया गया तो क्या लोकतंत्र ख़तरे में नहीं था?’ पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि रामलला को अब एक तंबू में नहीं रखा जाएगा.
PM मोदी ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘INDI गठबंधन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी स्वीकार नहीं किया. वे सनातन विरोधी हैं और उन लोगों के साथ रैलियां आयोजित करते हैं जो सनातन को मिटाना चाहते हैं.’
PM ने CAA पर कही ये बात
प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि उनका रुख हाशिए पर मौजूद लोगों के लिए चिंता के बजाय राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सीएए के खिलाफ है क्योंकि इसके सबसे बड़े लाभार्थी दलित हैं. वे जितना चाहें इसका विरोध कर सकते हैं, लेकिन सभी सीएए लाभार्थियों को नागरिकता मिलेगी और यह मोदी की गारंटी है.’ महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे.