8 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यचुनाव आयोग ने दिया सिंबल तो पहन ली चप्पलों की माला, अलीगढ़...

चुनाव आयोग ने दिया सिंबल तो पहन ली चप्पलों की माला, अलीगढ़ के इस प्रत्याशी का हैरान करने वाला अंदाज

Published on

अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनाव प्रचार का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक प्रत्याशी चप्पलों की माला पहन चुनावी कैंपेन करने उतरा। प्रत्याशी का नाम पंडित केशव देव है। वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए हैं। केशव देव खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताते हैं। इससे पहले वे विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उस समय उन्होंने जूते की माला पहनकर चुनाव प्रचार किया था। केशव देव ने मंगलवार को बताया कि चुनाव आयोग ने उनको चप्पल चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। इसलिए वे लोगों को ध्यान खींचने के लिए इस बार चप्पल की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केशव देव प्रशासनिक कार्यालय के सामने धरने पर भी बैठे। उन्होंने प्रशासन ने चुनाव में अभियान चलाने के लिए पर्याप्त मदद की गुहार लगाई।

अलीगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध न करने के विरोध में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव चप्पलों की माला डालकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करने पर दोनों प्रत्याशियों ने धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी। बाद में अधिकारियों की ओर से आई कार्ड और वाहन पास बनाने का आश्वासन देने पर एक घंटे बाद वे धरने से उठे।

कलेक्ट्रेट परिसर में दिखा नजारा
कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार की दोपहर जंग लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट मनोज कुमार और भ्रष्टाचार विरोधी सेवा के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम ने जिला प्रशासन पर सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करने का आरोप लगाया। निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव गौतम ने बताया कि वह लोकसभा क्षेत्र अलीगढ़ से प्रत्याशी हैं। उन्हें चुनाव चिह्न चप्पल आवंटित करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए आई कार्ड, वाहन पास और सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से सख्त निर्देश है कि चुनाव चिह्न आवंटित करने के बाद प्रत्याशी को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

केशव देव ने कहा अगर वह बिना वाहन पास के प्रचार करेंगे तो उनके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा। बिना आई कार्ड के अगर उनके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो इस बात का कोई प्रूफ नहीं होगा कि वह लोकसभा प्रत्याशी हैं। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने भ्रष्टाचार विरोधी सेना के प्रत्याशी से फोन पर बातचीत की। इसके बाद प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों को दिए जाने वाले पास जारी कर दिए गए।

सुर्खियों में रहे हैं केशव देव
आरटीआई कार्यकर्ता होने के साथ केशव देव भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ‘मानव अधिकार की जंग’ उनकी पार्टी का पंचलाइन है। लोकसभा चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार बने हैं। केशव देव उस समय भी अखबार की सुर्खियों में आये थे, सजब उन्होंने आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी मार्शल मार्श के खिलाफ अभियान छेड़ा था। मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीरें खिचवाई थीं। हालांकि इसका देशव्यापी विरोध हुआ था। 2022 के विधानसभा चुनाव में पंडित केशव देव ने जूतों की माला पहनकर प्रचार किया था।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...