मायावती को तगड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से खफा BSP सांसद मलूक नागर RLD में शामिल हो गए

बिजनौर

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तगड़ा झटका लगा है। पार्टी छोड़ने वाले सांसदों की फेहरिस्त में मलूक नागर का नाम भी जुड़ गया है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने देश और जनता के लिए काम करने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 39 साल से मेरे परिवार के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों में विराजमान रहे हैं। पहली बार कोई चुनाव नहीं लड़ने को मिल रहा है इसलिए नया राजनीतिक ठिकाने पर जा रहा हूं। इसके साथ ही उन्होने गुरुवार को जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद का दामन थाम लिया।

बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। मलूक नागर ने कहा,’मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर पर नहीं बैठ सकता। मैं देश और लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। अपने इस्तीफे पर लोकसभा सांसद मलूक ने कहा कि अब मैं देश और जनता के लिए काम करना चाहता हूं।’

मलूक ने कहा कि पिछले 39 साल से मेरे परिवार के सदस्य ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिला पंचायत और विधायक, सांसद तक चुने जाते रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि ना तो विधायकी लड़ने दी गई और ना ही सांसदी के लिए टिकट दिया गया। दरअसल मायावती ने नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने रालोद कार्यालय पर जयंत चौधरी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। जयंत ने स्वागत करते हुए कहा कि अब मलूक नागर हमारे साथ हैं। वो हर सीट पर प्रचार करेंगे। उनके साथ आने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …