ईरान ने जमा किया यूरेनियम, बना सकता है 3 परमाणु बम… इजरायल संग तनाव के बीच बड़ी चेतावनी

तेहरान:

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया गया है। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने की क्षमता हासिल करने की ओर बढ़ रहा है और तेजी से हथियार ग्रेड का यूरेनियम जमा कर रहा है। वॉशिंगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों को डर है कि ईरान बहुत जल्‍द ही परमाणु बम बना सकता है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह डर ऐसे समय पर जताया है जब ईरान और अमेरिका के बीच इजरायल और परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव बहुत बढ़ा हुआ है। इजरायल ने सीरिया में ईरानी कमांडर को जब से मारा है, तेहरान के पलटवार की आशंका जताई जा रही है।

ईरानी मिसाइल हमले के डर के बीच अमेरिकी दूत भी इजरायल पहुंच रहे हैं। वहीं ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौता टूटने के भी 6 साल पूरे हो गए हैं। वॉशिंगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हालांकि ईरान ने कहा है कि उसका परमाणु बम बनाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन उसके पास अब बेहद संवर्धित यूरेन‍ियम है जिसे कम से कम 3 परमाणु हथियार बनाने लायक ईंधन में बदला जा सकता है। ईरान ने इसे मात्र कुछ दिन या सप्‍ताह के अंदर ही कर सकता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने आईएईए के कई अधिकारियों और अमेरिकी अधिकारियों से इस बारे में इंटरव्‍यू किया है।

खामनेई ने दी इजरायल को धमकी
इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री ने बुधवार को आगाह किया कि अगर ईरान अपनी जमीन से इस्राइल पर हमला करेगा तो उनके देश की सेना भी सीधे उसे निशाना बनाएगी। मंत्री इस्राइल काट्ज ने X पर हिब्रू और फारसी भाषा में पोस्ट में किया, ‘अगर ईरान से उसके क्षेत्र पर हमले हुए तो इस्राइल भी जवाब देगा और ईरान पर हमला करेगा।’ इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा था कि सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमला करना बड़ी गलती है। किसी भी देश में मौजूद दूतावास को उस देश का हिस्सा माना जाता है। हमारी धरती पर हमला किया गया है।

शैतानी शासन को दंडित किया जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच हालात तब से बिगड़े है जब सीरिया स्थित ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ। इसमें उसके जनरल की मौत हो गई थी। दूतावास की इमारत जमींदोज हो गई और 12 लोग मारे गए। ईरान हमले के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि गाजा की घटनाओं ने दुनिया भर के मुसलमानों को कड़वा अनुभव दिया है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने अपने ईद-उल-फितर भाषण के दौरान कहा, “गाजा में खूनी घटनाओं ने दुनिया भर के मुसलमानों को कड़वा अनुभव दिया है। वे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं क्योंकि इज़रायल फिलिस्तीनी लड़ाकों को हराने में विफल रहा है।”

About bheldn

Check Also

सोशल मीडिया पर बोल्डनेस पत्नी को पड़ी भारी… तस्वीरें देखकर हाईकोर्ट ने खारिज किया गुजारा भत्ता देने का आदेश

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महिला की याचिका पर फैसला सुनाया, जिसमें उसने …