शिवराज सिंह ने विवेकानंद से की PM मोदी की तुलना, बोले- अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस

भोपाल,

मध्य प्रदेश के विदिशा में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि 100 साल पहले विवेकानंद द्वारा देश और दुनिया को नई दिशा दी गई थी. उनका नाम भी नरेंद्र था और 100 साल बाद आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी देश ही नहीं, दुनिया को भी नई दिशा दी है. उनका नाम भी नरेंद्र है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर मेहनत करने और अपने बूथ पर 90 फ़ीसदी मतदान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं, वह आ सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में लाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है. उल्टे सीधे निर्णय ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता, भाजपा में आ चुके हैं और लगातार आ भी रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में आए लिखित आमंत्रण को लिखित रूप से अस्वीकार कर दिया था, जिससे उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.

तकरीबन आधे घंटे से 45 मिनट तक चले उनके ऐसे उद्बोधन के दौरान उन्होंने विदिशा विधानसभा से जीत के अंतर को बुधनी के रिकॉर्ड अंतर को तोड़ने की कार्यकर्ताओं से अपील की. कार्यक्रम के दौरान कई छोटी बच्ची और बच्चों ने अपनी गुल्लक शिवराज सिंह चौहान को भेंट कीं, ताकि वह चुनाव में इसका इस्तेमाल कर सकें.

About bheldn

Check Also

हाथ में सिगरेट, पुलिसकर्मियों से बहस… कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य की दबंगई

गुना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ FIR …