श्रीराम जानकी सिद्ध हनुमान मंदिर अयोध्या नगर में श्रीराम कथा

भोपाल

श्रीराम जानकी सिद्ध हनुमान मंदिर अयोध्या नगर भोपाल में चल रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस माता सती प्रसंग, दक्ष प्रजापति के यज्ञ की कथा का वर्णन किया और भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विवाह की कथा का वर्णन किया। कथा व्यास साध्वी रेखा शर्मा जी ने कहा कि वर्तमान युग में लोग शंकालु ज्यादा हो गए हैं और उन्होने बताया कि थोड़ा भी धन दौलत पा कर व्यक्ति मद करने लगता है जबकि यह धन दौलत स्थाई नहीं है यह तो जीवन का चक्र है जो निरन्तर घूमता रहता है इसीलिए प्रत्येक मानव को अपने आराध्य भगवान पर पूर्ण विश्वास और आस्था रखकर ही भक्ति करनी चाहिए.. कथा व्यास साध्वी रेखा शर्मा ने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सत्य सनातन संस्कृति के पालन करने के साथ ही दैनिक जीवन में सादगी से रहना चाहिए एवं भगवान श्रीराम जी की भक्ति में डूबे रहना चाहिए तब ही जीवन का उद्धार हो सकेगा। आज कथा के पूर्व श्रीराम जानकी सिद्ध हनुमान मंदिर के महन्त पूज्य रामदास जी महाराज एवं आयोजक एडवोकेट एम पी उपाध्याय जी एवं समाज सेवी बलवंत सिंह रघुवंशी ने पुराण पूजन किया । आज भगवान भोलेनाथ के विवाह के अवसर उपस्थित भक्तो ने खूब नृत्य किया एवं भगवान भोलेनाथ जी एवं माता पार्वती जी के पांव पखार कर पूजन अर्चन किया.. कथा श्रवण करने बालों में सर्वश्री सुनील पचौरी, आर के एस रघुवंशी, पुरषोत्तम मालपानी, एल आर लहरिया,भीमराव ओसवाल, सुबोध कुमार सारस्वत, कपिल शुक्ला, रघुबीर सोलंकी, श्रीमती सीता चंद्रहंश राजौरिया, प्रभा शर्मा, पूनम शुक्ला, मनु शर्मा, आशा राजौरिया सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे कल भगवान श्रीराम जी के विवाह की कथा होगी। कथा का समय सायं 4 बजे रहेगा। M

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …