बहराइच,
उत्तर प्रदेश के बहराइच से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने दलित लड़की को बंधक बनाकर तीन दिन तक गैंगरेप किया. फिर उसका धर्म परिवर्तन कर आरोपी के साथ जबरन उसका निकाह तक करवा दिया. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार को धमकियां भी दी गईं.
इस घटना के बाद एसपी वृंदा शुक्ला ने पीड़ित परिवार से गांव जाकर उनसे मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां बोल नहीं सकती है और मायके में ही अपने 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ रहती है और अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल करती है.
गैंगरेप के बाद नाबालिग का धर्म परिवर्तन किया
आरोप है कि बीती तीन फरवरी को पीड़िता घर के पास रहने वाले अनीस, सद्दाम, मोहिद्दीन, अलीम और बउरा गांव के खेत से काम कर रही नाबालिग उठाकर अपने साथ ले गए थे. फिर किसी अज्ञात गांव में उसे रखकर तीन दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया. फिर एक मौलवी को बुलाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह भी करा दिया. इसके बाद शिकायत न करने की शर्त पर आरोपी पीड़ित को उसके घर के बाहर बेहोशी की हालत में छोड़ गए.
लोकलाज की वजह से पीड़ित परिवार ने इस घटना का जिक्र किसी से नहीं किया. लेकिन दो महीने बाद आरोपी पीड़िता को अपने साथ जबरन भेजने का दबाव बनाने लगे. ऐसा न करने पर उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी. पीड़िता की मौसी ने थाना हरदी में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
एसपी वृंदा शुक्ला ने बाताया कि शिकायत मिलते ही पांच आरोपियों के खिलाफ किडनैप, पॉक्सो, गैंगरेप, धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज कर नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.