अस्पताल में नाबालिग से रेप… गांव में पंचायत हुई तो लड़की को गलत बताया, पीड़िता ने खा लिया जहर

मुजफ्फरपुर,

बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ अस्पताल में उसके साथ काम करने वाले युवक ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप किया. इसके बाद जब उसे होश आया तो जानकारी परिजनों को दी. इस पूरे मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई, जिसमें लड़की को गलत ठहराया गया और गांव से निकाल देने की धमकी दी गई.

व्यथित होकर लड़की ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की ने पांच दिन पहले पुलिस से भी आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें उसने कहा था कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जजुआर इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लड़की और आरोपी युवक एक साथ काम करते थे. इसी दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और प्यार हो गया. पीड़ित लड़की ने युवक के विरुद्ध जजुआर थाने में लिखित शिकायत की थी.

शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि 1 अप्रैल की दोपहर अस्पताल में काम करने वाले युवक ने उसे बहाने से बुलाया और बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया. जब विरोध किया तो हाथापाई हुई. इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. होश में आने बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी. मामले में समझौते को लेकर पंचायत हुई. उस दौरान लड़की पर आरोप लगाकर गांव से निकालने की धमकी दी गई.

लड़की ने शिकायत में कहा कि जब उसने युवक से शादी की बात की तो वह मुकर गया. इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं मानी गई. विरोध करने पर गांव से निकालने की धमकी दी गई. इसके बाद गुरुवार रात उसने जहर खा लिया. परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर जजुआर थाना अध्यक्ष रमन राज ने बताया कि 5 दिन पहले लड़की ने प्रेमी युवक के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की थी, जिसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई थी. आज जानकारी मिली है कि लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. हालांकि अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है. लड़की चूंकि नाबालिग है और उसने पूर्व में जो आवेदन दिया था, उसमें प्रेमी से शादी कराने की बात लिखी हुई है. उस आवेदन पर तत्काल केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी.

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …