मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत… बजते ही मंच पर झूमने लगे ज्योतिरादित्य, नीचे उतर समर्थकों को भी झुमाया

अशोकनगर:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनके अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। वह लोगों से संवाद कर रहे हैं। साथ ही अचानक से पहुंचकर अपने समर्थकों के घर में खाना भी खा रहे हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान उनका अलग अंदाज दिखा है। एक कार्यक्रम में उनका कैंपेन सॉन्ग बजने लगा। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर झूमने लगे। साथ ही नीचे उतरकर समर्थकों को भी झुमाया है।

मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत पर झूमे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के कैंपेन सॉन्ग पर डांस किया है। उनकी रैली के दौरान आयोजकों ने मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत सॉन्ग को बजाया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए। वह मंच पर झूमने लगे। मंच पर महाराज को झूमते देखकर उनके समर्थक भी उनके साथ झूमते दिखे हैं। सिंधिया लगातार उनके साथ डांस कर रहे थ। इस दौरान मंच के दूसरे हिस्से में बैठे लोग उनसे थोड़े दूर थे।

मंच से नीचे उतरकर सिंधिया ने किया डांस
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच के दूसरे हिस्से में उतरकर चले गए। वहां वह अपने समर्थकों के साथ डांस करने लगे। सिंधिया को नीचे देखकर उनके समर्थक भी जोश में महाराज के साथ नाचने लगे। सिंधिया के नए अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि यह वीडियो अशोकनगर जिले की चंदेरी में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग का है। कैंपेन सॉन्ग पर डांस पर सिंधिया ने अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाया है। वह टिकट मिलने के बाद से ही गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर एक्टिव हैं। लगातार संसदीय सीट के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही उनके सुख-दुख में भी वह खड़े रह रहे हैं।

About bheldn

Check Also

विश्व कप: पाकिस्तान ने शर्मनाक हार से कटा ली नाक, खुद तो बर्बाद हुआ, टीम इंडिया को भी किया बर्बाद, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

दुबई महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम …