6 गेंद में 6 सिक्स, नेपाली क्रिकेटर ने मचाया कोहराम, युवी के रिकॉर्ड को कर चुके हैं चूर-चूर

नई दिल्ली:

नेपाल के विध्वंसक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी ने एक बार फिर टी20 क्रिकेट में कोहराम मचाया है। कतर के खिलाफ एसीसी प्रीमियर कप के 7वें मैच में दीपेंद्र ने 6 गेंद में 6 सिक्स लगाकर इतिहास रच दिया। दीपेंद्र ने यह कारनामा नेपाल की पारी के अंतिम ओवर में किया जब कतर के लिए कामरान खान गेंदबाजी करने आए। दीपेंद्र ने नेपाल के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 21 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। 20 ओवर से पहले दीपेंद्र 15 गेंद में 28 बनाकर खेल रहे थे और नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 174 रन था, लेकिन दीपेंद्र ने आखिरी ओवर में ऐसा तूफान मचाया कि स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 7 छक्के और 3 चौके भी लगाए। उनकी इस दमदार पारी के बौदल ही नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस तरह दीपेंद्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने एक ओवर के सभी 6 गेंद को छक्का उड़ाया। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के युवराज सिंह का है। युवराज ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था। वहीं कायरन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे।

युवराज सिंह के रिकॉर्ड को चूर-चूर कर चुके हैं दीपेंद्र
ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपेंद्र ने टी20 क्रिकेट में कोई बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले दीपेंद्र ने एशियन गेम्स में भी खूब धमाल मचाया था। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मैच में सिर्फ 9 गेंद में फिफ्टी ठोक दी थी। टी20 क्रिकेट का यह सबसे तेज फिफ्टी भी है। इस मामले में उन्होंने भारत के ही युवारज सिंह को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में 12 गेंद में अपना पचासा पूरा किया था।मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र ने अपनी पारी के पहले ही गेंद पर लगातार छक्के लगा दिए। इस मैच में दीपेंद्र गेंद में 52 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे थे।

दीपेंद्र सिंह का क्रिकेटिंग करियर
24 साल के दीपेंद्र नेपाल के लिए 55 वनडे और 59 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 3 फिफ्टी और एक शतक के साथ 896 रन बनाए हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में दीपेंद्र ने 143.70 के स्ट्राइक रेट से 1496 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में भी उन्होंने एक शतक लगाया है।

About bheldn

Check Also

भारत ने विराट कोहली को… बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फखर जमान, पीसीबी को जमकर सुनाया

नई दिल्ली बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। …