बरसों पुराने दोस्त गर्लफ्रेंड के चक्कर में बने जानी दुश्मन, जंगल में चाकू से गला काटकर की हत्या

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सालों पुराने दोस्त ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपने जिगरी यार का कत्ल कर दिया। इस मामले का खुलासा द्वारका एएटीएस की टीम ने कर लिया है। इस मामले में आरोपी सुरेश गंगवार को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू के अलावा मोबाइल और कपड़े को भी पुलिस ने जब्त किया है। पता चला की मृतक आशीष और गिरफ्तार आरोपी सुरेश बरसों पुराने गहरे दोस्त थे। पहले असम, उसके बाद राजस्थान और अब दिल्ली में साथ में काम करते थे। लेकिन सुरेश की गर्ल फ्रेंड उसके दोस्त आशीष से बात करने लगी और आशीष से धीरे-धीरे दूरियां बढ़ाने लगी, जिससे सुरेश काफी खफा हो गया था।

पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा कुचला
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में एक शख्स की डेड बॉडी मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था, जिससे शव पहचान ना हो सके। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसकी पहचान आशीष कुमार के रूप में की जो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला निकला। इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई जयवीर, हेड कांस्टेबल जगत की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से लेकर आसपास के काफी संख्या में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई। उसके बाद आरोपी सुरेश गंगवार तक पहुंचने में कामयाब हुई।

कई सालों से साथ में काम करते थे दोनों
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि आशीष उसका गहरा दोस्त था और वह लोग एक ही कंपनी में पहले असम में काम करते थे। आशीष उसकी गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने लगा था। जिसकी जानकारी उसे बाद में मिल गई थी। उसके बाद में यह लोग राजस्थान की यह कंपनी में काम अजमेर में आ गए। लेकिन वहां कुछ विवाद होने के कारण यह लोग जब छोड़कर दिल्ली में काम करने लगे।

नए काम के बहाने मिलने बुलाया
आरोपी सुरेश की जो गर्लफ्रेंड थी वह धीरे-धीरे उससे दूरियां बनाने लगी थी। जिससे सुरेश को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इसी बीच आशीष को सुरेश और उसकी गर्लफ्रेंड की कुछ अंतरंग फोटो मिल गई, जो उसने सुरेश को बताकर उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। सुरेश ने उस पिक्चर को डिलीट करने के लिए बोला, लेकिन आशीष नहीं माना। इसके बाद सुरेश ने आशीष की हत्या करने की प्लानिंग की। उसने बहाना बनाकर बताया कि एक काम मिला है, जिससे काफी पैसे कमा सकते हैं। इस प्लान के तहत आशीष को सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। सुरेश चाकू लेकर पहले से आया था।

चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या
दोनों की मुलाकात पैसिफिक मॉल पर हुई, वहां से फिर यह लोग मेट्रो स्टेशन पीछे जंगल में जाकर बैठकर बात करने लगे। आशीष को यह नहीं पता था कि उसका दोस्त आज उसकी हत्या करने वाला है। बात करते-करते लोग जंगल के अंदर पहुंच गए तो इस दौरान सुरेश ने आशीष पर हमला कर दिया। पहले पत्थर से सिर पर कई बार वार कर दिया और उसके बाद चाकू से गला काटकर उसकी जान ले ली।

About bheldn

Check Also

वक्फ बिल पर QR Code कैंपेन… मुस्लिम खिलाफ में तो हिन्दू समर्थन में चला रहे स्कैन अभियान

नई दिल्ली, भगोड़े जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथी विदेशों में बैठकर भारत के मुसलमानों को वक्फ …