अमेठी में गाड़ी ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दवाई लेने जा रहे बाप-बेटे की एक साथ मौत

अमेठी,

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक हाई स्पीड गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई.

कमरौली थाना प्रभारी (एसओ) अभिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर दो लोगों के घायल अवस्था में होने की सूचना मिली. एसओ ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पीड़ितों की पहचान रामबरन (58) और उनके बेटे रंजीत यादव (32) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि वे पास के एक अस्पताल से दवाएं खरीदने जा रहे थे, तभी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. वहीं यूपी के ही बलरामपुर में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए.

दरअसल शुक्रवार को जरवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए. बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि सोनहटी गांव का एक परिवार बोलेरो जीप से जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक पेड़ से टकरा गयी.

 

About bheldn

Check Also

चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार… मनोज जरांगे पाटिल ने चुनावों से पहले दिया अल्टीमेटम

मुंबई/जालना मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को चेतावनी दी कि सरकार चार दिन …