भीम UPI, पंच तीर्थ और आदिवासी राष्ट्रपति…अंबेडकर जयंती पर MP की धरती से दलित वोट साध गए PM मोदी!

नर्मदापुरम:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आगमन पर होशंगाबाद, मध्य प्रदेश रैली में एकत्र हुए सभी लोगों की सराहना की। पीएम मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘बाबासाहेब द्वारा तैयार किया गया संविधान ही वह कारण है, जिसकी वजह से आज मैं तीसरी बार सेवा के लिए आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। यह बाबासाहेब के संविधान के कारण ही है कि आज देश के राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार से हैं।’

पंचतीर्थ पर क्या बोले
उन्होंने कहा, ‘चाहे महू में उनका घर हो या देश और विदेश में वे विभिन्न स्थान जहां वे रहे, भाजपा सरकार इन सभी स्थानों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित करने में भाग्यशाली रही है। अन्यथा कांग्रेस जैसी पार्टियों ने सदैव बाबा साहब का अपमान करने का काम किया है। हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक ही सीमित नहीं रखा है; बल्कि हमने आधुनिक भारत में उनके योगदान को एक नई पहचान दी है। आप अपने फोन से जो भुगतान करते हैं, वह BHIM UPI, बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम पर है।

आग देश में नहीं, उनके दिल में’
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कई दशकों तक कांग्रेस पार्टी के केवल एक परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल के जरिए देश पर शासन किया। उन्होंने कहा, ‘मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही कांग्रेस ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। अब कांग्रेस का राजघराना धमकी दे रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आग लगा दी जायेगी। उन्होंने 2014, 2019 में भी कहा था, क्या ऐसा कुछ हुआ?…आग देश में नहीं लगी, आग उनके दिलों में लगी है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उनका घोषणापत्र खतरनाक वादों से भरा है, उनके एक साथी के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे भारत से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। आप मुझे बताएं, क्या कोई देश ऐसा सोचेगा?’

About bheldn

Check Also

विश्व कप: पाकिस्तान ने शर्मनाक हार से कटा ली नाक, खुद तो बर्बाद हुआ, टीम इंडिया को भी किया बर्बाद, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

दुबई महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम …