इंटक प्रीमियर लीग का समापन

भोपाल

हेम्टू इंटक यूनियन के तत्वाधान में छत्तीशगढ़ शाखा क्रिकेट ग्राउंड पिपलानी में इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल के 6 मैच संपन्न हुए। सभी मैच काफी रोमांचक थे। भेल भोपाल के कर्मचारी इंटक प्रीमियर लीग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इंटक के अजीत गोंड ने बताया की आज के सभी मैच के विजेता क्रमश टीआरई रेसोनेंट, एलईएम रॉयल, फीडर फाइटर टर, ईएम सुपर स्टार, आईएमएम राइजर एवं टीआरएम लाइंस रही। आज के मैचों का पुरस्कार इंटक नेता सुनील महाले, फजल खान, रामालिंगम , संतोष कुमार युथ इंटक अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी एवं चंद्रमणि द्वारा दिया गया। इंटक यूनियन के पदाधिकारियो सदस्यों एवं सभी टीमों के खिलाडय़िों ने बड़े हर्षोल्लाश के साथ शाखा क्रिकेट ग्राउंड में मनाया। पूरा क्रिकेट मैदान बाबा साहब के जयकारो से गूंज उठा।

About bheldn

Check Also

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई, किया माल्यार्पण

भेल भोपाल। महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती “विश्व अहिंसा दिवस” एवं जय जवान …