IPL में अपने सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर सिमटी गुजरात, दिल्ली ने छह विकेट से मारा

अहमदाबाद

आईपीएल के पिछले दो मैच में कुल तीन शतक और रनों का अंबार लगने के बाद 17 अप्रैल की रात एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर यानी 89 रन पर ऑलआउट हो गई। अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 9वें ओवर में 67 गेंद पहले यह लक्ष्य हासिल कर लिया, लेकिन इस छोटे से स्कोर को पाने के लिए उसने अपने चार विकेट भी गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 16 और सुमित कुमार नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नेट रनरेट में जबरदस्त सुधार करते हुए पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है। नौवें नंबर से टीम सीधे छठे पर पहुंच गई है। गुजरात सातवें नंबर पर है।

GT के तीन खिलाड़ी ही डबल डिजिट तक पहुंचे
गुजरात टाइटंस की लचर बल्लेबाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए, जिसमें से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। टॉप ऑर्डर में साईं सुदर्शन ने 12 रन बनाए तो राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 10 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने तीन जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट हासिल किए। खलील अहमद और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला।

IPL 2024 का लोएस्ट टोटल
दिल्ली का टॉस जीतकर बॉलिंग चुनने का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ, जब टीम ने दूसरे ही ओवर में विरोधी कप्तान शुभमन गिल को निपटा दिया। 11 रन पर गिरे पहले विकेट के बाद तो मानो झड़ी ही लग गई। देखते ही देखते महज 47 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। 17.3 ओवर में 89 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई, जो इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। गुजरात टाइटंस का भी यह आईपीएल में सबसे कम स्कोर है।

About bheldn

Check Also

भार्गव भट्ट के सामने मुंबई ने टेक दिए घुटने, 42 बार की चैंपियन को बड़ौदा ने यूं हराया

वडोदरा बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए …