नई दिल्ली,
आम आदमी पार्टी (AAP) की लीडर आतिशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है. जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची गई है. केजरीवाल के घर के खाने को रोकने की कोशिश की जा रही है. ED ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहें हैं.
आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा बताया गया लो-कैलोरी स्वीटनर ही दिया जा रहा है. BJP वाले किसी भी डायबिटीज डॉक्टर से पूछ लें कि मरीज को केला या टॉफी रखने का सुझाव दिया जाता है. ED झूठ बोल रही है कि वो आलू-पूड़ी खा रहें हैं. उन्होंने सिर्फ नवरात्रि वाले दिन आलू-पूड़ी का प्रसाद खाया था. आतिशी ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने नवरात्रि के पहले दिन आलू-पूड़ी खाई थी. क्या प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? अरविंद केजरीवाल 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं.
आतिशी ने कहा कि इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम के तहत केजरीवाल स्पेशल डाइट ले रहे थे लेकिन 21 मार्च से इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम रुक गया है. उनका शुगर लेवल 300 से ऊपर बना हुआ है. वो जेल से इंसुलिन मांग रहें हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. केजरीवाल की डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ED और तिहाड़ जेल द्वारा मना किया जा रहा है.
नवरात्रि में अंडे खाने के बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शुगर कम करने के लिए उनकी डाइट केयरफुली बनाई गयी डाइट है. इसमें कार्बहाईड्रेट्स, प्रोटीन और फैट का बैलेंस है. केजरीवाल घर में डाइट के हिसाब से खाना खाते थे. तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल फ्लक्चुएट हो रहा है. बीजेपी के द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है और जान लेने की साजिश रची गई है.
ED ने कोर्ट में क्या कहा?
ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है. जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. उन्हें बीपी की समस्या है. लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें.
ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए. लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए. इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें. इस पर अब कल सुनवाई होगी. इस मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी.
केजरीवाल के वकीलों ने क्या कहा?
ईडी के इन दावों पर केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी मीडिया के लिए इस तरह के बयान दे रही है. क्या डाइबिटीज से जूझ रहे शख्स को इस तरह का खाना दिया जा सकता है?
क्या है ये पूरा मामला?
अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं. ऐसे में उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पहले एप्लिकेशन दायर कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल को डॉक्टर से नियमित कंसल्टेशन देने की मांग की थी. लेकिन अब उनके वकीलों ने ये एप्लिकेशन वापस ले ली है. इसी एप्लिकेशन के विरोध में ईडी ने अदालत के समक्ष ये बातें कही.