ये नियम नहीं बर्बादी है, अब जहीर खान ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ रूल पर उठाए सवाल, भारत के लिए खतरा बताया

नई दिल्ली

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम 2023 सत्र से लागू किया गया, जिसमें सभी आईपीएल टीम को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की स्वीकृति होती है। विशेषज्ञों ने तर्क दिया है कि यह नियम एक ऑलराउंडर की भूमिका को कमतर करता है। शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल पावर हिटर के रूप में इस्तेमाल किया है। दुबे मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं और टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के लिए दावेदार हैं लेकिन उन्हें गेंद से अपनी प्रतिभा दिखाने का बामुश्किल मौका मिल रहा है।

जहीर खान ने ‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम में आपको कामचलाऊ ऑलराउंडर मिलेंगे।’ विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर का मानना है कि मोहम्मद सिराज को टी-20 विश्व कप टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ आना चाहिए। उन्हें साथ ही लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम का हिस्सा होना चाहिए।

इस 45 वर्षीय बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘टीम का चयन अब भी दो सप्ताह दूर है लेकिन अर्शदीप एक गंभीर दावेदार है और चयनकर्ता उस पर नजर रख रहे हैं। खलील अहमद, मोहसिन खान और यश दयाल पर भी नजरें रहेंगी। सिराज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी यह प्रारूप के बारे में होता है, लेकिन वह वापसी करने के लिए सक्षम हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए।’

टी-20 विश्व कप में विकेटकीपिंग की भूमिका कौन निभाएगा, इस सवाल में जवाब में जहीर ने कहा, ‘मैं उनकी (ऋषभ पंत की) प्रगति से खुश हूं। मुझे यकीन नहीं था कि आईपीएल से पहले इतने लंबे ब्रेक के बाद वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन पिछले छह-सात मैचों में उनकी प्रगति, उनका नेतृत्व कौशल और विकेटकीपिंग सभी पहलुओं में सफल रही।’

About bheldn

Check Also

भारत ने विराट कोहली को… बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फखर जमान, पीसीबी को जमकर सुनाया

नई दिल्ली बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। …